राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुसलमानों के ऊपर बुरी नजर डालने वाले को खुली चुनौती दे दी है. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के सांसद दंगा कराने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के जरिए हिंदू मुसलमान करने की कोशिश हो रही है. अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के भड़काऊ बयान की आलोचना करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मुसलमानों को किसी ने भी बुरी नजर से देखा, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर बिहार में दंगा होगा तो उसके जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार होंगे.
दरअसल प्रदीप सिंह ने 21 अक्टूबर को गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान विवादित बयान दिया था. कार्यक्रम के दौरान प्रदीप सिंह ने कहा कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर सियासी गलियारा भी गरमाया गया है. वायरल वीडियो में प्रदीप सिंह कह रहे हैं कि कोई गर्व से बोलता है कि वह मुसलमान है, तो हमें खुद को हिंदू बोलने में शर्म क्यों? हम चुनाव में सबको कहते हैं कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. जब आपको बेटा-बेटी की शादी करनी है तब जाति खोज लीजिएगा, परिवार खोज लीजिएगा, खानदान खोज लीजिएगा, लेकिन जब एकजुटता की जरूरत होती है तो आपको हिंदू बनना चाहिए और अपनी जाति पीछे रखनी चाहिए.
प्रदीप सिंह के इस बयान को विपक्ष के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है. मंगलवार को तेजस्वी यादव ने झारखंड से फेसबुक लाइव के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सांसद ने राज्य में माहौल बिगड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उसे सांसद को नीतीश कुमार ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है. इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूँगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.