बिहार में तेजस्वी यादव जब से नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं. राज्य में होने वाली हर आपराधिक घटनाओं पर तेजस्वी यादव सीएम और भाजपा से जवाबदेही की मांग करते हैं. बीते कुछ महीनों से तेजस्वी यादव राज्य में होने वाले क्राइम पर बुलेटिन जारी करते हैं, जिसका ताजा संस्करण उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया.
बुधवार को तेजस्वी यादव एक बार फिर अपने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए नजर आए. बिहार में बढ़ रहे अपराधों को तेजस्वी यादव ने रूह को झकझोर देने वाला बताया. कुल 105 अपराधों की गिनती डिप्टी सीएम ने इस बार कराई है. राज्य में आपराधिक घटनाओं पर तंज कसते हुए भी तेजस्वी यादव ने लिखा कि अगर इन घटनाओं को देखकर भी सब ठीक दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है.