बिहार में इन दिनों मोइन-उल-हक़ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी चल रहा है. ट्रॉफी के आयोजन स्थल को ले कर राज्य सरकार की पूरी जग हसाई हो रही है. जग हसाई के बाद बिहार सरकार को होश आया और उन्होंने आनन-फानन में खेल विभाग का गठन किया. विभाग का गठन होने के बाद अब खेल जगत को और बेहतर बनाने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज एक बड़ा ऐलान किया है.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 16 जनवरी को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में आईपीएल, इंटरनेशनल मैच और इंडिया के भी कई मैचों के आयोजन का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने इन मैच और खेल जगत के कामों को लेकर लोगों को धैर्य रखने के लिए कहा है.
बिहार के लोगों काफी टैलेंटेड
डिप्टी सीएम ने कहा है कि विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है, बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाया जाए. कई अलग-अलग राज्यों की टीम में बिहार में मैच खेलने के लिए आई है. पहले टूर्नामेंट राज्य के बाहर हुआ करते थे. हम लोगों को हर जगह काम करना है, चाहे खेल-कूद, पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर हो. हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर पहलुओं को देखते हुए विकास का काम कर रही है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अब राज्य का माहौल बदल रहा है, पहले से काफी कुछ बदल गया है अच्छा भी लग रहा है. पहले के समय में कला संस्कृति विभाग में ही खेल विभाग था जिसे अब अलग करके नया विभाग बना दिया गया है, ताकि अच्छे तरीके से सारी चीजों का काम हो सके.
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि बिहार के लोगों काफी टैलेंटेड है, इनके टैलेंट की वजह से ही इन्हें देश भर की हर टीमों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है. बिहार के लोगों को स्कूल लेवल पर, रणजी लेवल पर भी मैच खेलने के लिए मिल रहा है.
डिप्टी सीएम ने स्टेडियम के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार की जनता को हम इतना जरूर कहेंगे. कि आने वाले दिनों में जब स्टेडियम का निर्माण हो जाएगा, तो आईपीएल, इंटरनेशनल मैच और इंडिया के मैच का भी आयोजन होगा. इसके लिए धैर्य रखने की जरूरत है.
मोइन-उल-हक़ स्टेडियम बनाया जायेगा वर्ल्ड क्लास
मंगलवार से राज्य में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की शुरुआत हुई है. इस नेशनल गेम्स का आयोजन जगजीवन राम स्टेडियम (दानापुर), ऊर्जा स्टेडियम (राजवंशी नगर), सोनपुर और फतुहा में कराया जा रहा है.
ऊर्जा स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेशनल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत की. 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में 33 टीमों ने हिस्सा लिया है जो अंडर17 के लड़के हैं. इस दौरान मौके पर राज्य के नए-नवेले खेल मंत्री जितेंद्र राय भी मौजूद रहे.
मालूम हो कि रणजी मैच का आयोजन मोइन-उल-हक़ स्टेडियम में कराया जा रहा है. स्टेडियम की बदहाली को देखते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि रणजी मैच खत्म होने के ठीक बाद स्टेडियम को तोड़कर उसका निर्माण कार्य फिर से शुरू कराया जाएगा. स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास के तौर पर विकसित किया जाएगा. नए स्टेडियम के लिए डीपीआर बनाकर तैयार हो चुका है.
स्टेडियम के निर्माण और खेल जगत में राज्य की पहचान के साथ-साथ सीएम ने यहां सियासी पेंच पर भी डिप्टी सीएम ने जवाब दिया है. पत्रकारों ने जब क्रिकेट के साथ-साथ सियासी पिच पर छक्का लगाने का सवाल डिप्टी सीएम से पूछा तो उन्होंने कहा कि क्रिकेट की तरह ही सियासत भी एक टीम गेम है. हम टीम पर विश्वास करते हैं. महागठबंधन की टीम पूरी तरह से एकजुट है और मजबूती से काम कर रही है. राजनीति सब के सहयोग के साथ किया जाता है.