तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा आज से, जानें 8 दिनों के दौरे का कार्यक्रम

आज से तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलेंगे. 8 दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम 40 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

New Update
कार्यकर्ता संवाद यात्रा आज से

कार्यकर्ता संवाद यात्रा आज से

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव एक बार फिर फील्ड में उतर रहे हैं. आज से तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलेंगे. 8 दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम 40 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. तेजस्वी यादव के इस यात्रा का नाम कार्यकर्ता संवाद यात्रा रखा गया है. 10 सितंबर को यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगी. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि तेजस्वी यादव अपने इस कार्यक्रम में आम जनता से नहीं मिलेंगे. इसके अलावा मीडिया की भी एंट्री कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान बैन रहेगी. यात्रा से पहले राजद पार्टी ने ऑफिशल लेटर जारी किया है, जिसके अनुसार जिन लोगों को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया जा रहा है वही मीटिंग में आएंगे. इस मीटिंग में उम्मीदवारी से संबंध में कोई बातचीत नहीं होगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को हरी टोपी और पार्टी का बैज लगाकर आने के लिए भी कहा गया है. 

पहले फेज़  की यात्रा में तेजस्वी यादव पांच लोकसभा सीट समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में मुलाकात करेंगे. इन पांचो लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई थी. तेजस्वी यादव 10 और 11 सितंबर को समस्तीपुर, 12-13 सितंबर को दरभंगा,14-15 को मधुबनी, 16-17 को मुजफ्फरपुर और वैशाली में यात्रा करेंगे.

माना जा रहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव संशोधित आरक्षण, जाति आधारित गणना, 5 लाख नौकरियों के प्रचार प्रसार की भी जिम्मेदारी प्रखंड स्तर के नेताओं को सौंपेंगे. ताकि पार्टी के कामकाज को निचले स्तर तक प्रचारित किया जा सके. कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत दुर्गा पूजा के बाद होगी.

bihar political news tejashwi yadav news Karyakarta Samvad Yatra