बिहार के इन 5 जिलों में बनेगा टेली ICU, जानें मरीजों को क्या मिलेंगी सुविधाएं

बिहार के पांच जिलों में जल्द ही टेली आईसीयू की शुरुआत होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हो रही है.

New Update
5 जिलों में बनेगा टेली हॉस्पिटल

5 जिलों में बनेगा टेली ICU

बिहार के पांच जिलों में जल्द ही टेली आईसीयू की शुरुआत होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य के पांच जिलों में यह व्यवस्था शुरू होगी. विभाग ने इसके लिए काम शुरू भी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब 3 महीने पहले बिहार के पांच जिलों में टेली आईसीयू योजना को स्वीकृति दी थी. जिस पर अब काम शुरु हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक सूबे के पूर्वी चंपारण, सुपौल, बांका, बक्सर और नवादा में टेली आईसीयू की स्थापना होगी. जिसका संचालन किसी एक नेशनल एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा. हर एक टेली आईसीयू में कम से कम 10 बेड की व्यवस्था होगी. आईसीयू में तमाम आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण मौजूद होंगे ताकि मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा. आने वाले दिनों में इसकी सफलता को देखते हुए अन्य जिलों में भी इसका विस्तार संभव है.

इन टेली आईसीयू में राज्य के मेडिकल कॉलेज से पास करने वाले पीजी एनेस्थीसिया के डॉक्टरों को नियुक्त किया जाएगा. पीजी डॉक्टर को अनिवार्य सेवा के तहत जिला अस्पतालों में पदस्थापित किया जाता है. इनके अलावा यहां मेडिकल अफसरों को भी तैनात किया जाएगा. इन टेली आईसीयू की मॉनिटरिंग मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,पटना को सौंपा जा सकता है.

Bihar NEWS bihar health department tele ICU in Bihar