महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5:00 बजे राज्य में थम जाएगा. आखिरी दिन प्रचार करने के लिए सभी दलों के नेता पुरे दमखम से जुटे हुए हैं. 20 नवंबर को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होंगे. आखिरी दिन प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष भाजपा नेता जेपी नड्डा महाराष्ट्र पहुंचे हैं. जेपी नड्डा आज थाणे, सोलापुर और अहमदनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज गोंदिया और नागपुर में रैलियों में हिस्सा लेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण 20 नवंबर(बुधवार) को शेयर बाजार बंद रहेंगे. 8 नवंबर को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई, जिसमें बताया गया कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) 20 नवंबर को चुनाव के कारण बंद रहेंगे.
राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी(MVA) के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
बता दे की महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव भी होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट और पंजाब की चार सीट शामिल है. वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे जहां से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मैदान में है.