बिहार के सभी जेलों में गुरुवार को अचानक एकसाथ छापेमारी से हड़कंप मच गया. राज्य के अलग-अलग जिलों में डीएम और एसपी ने इस छापेमारी की कमान संभाली. जिससे कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. अनुमंडल कार, जिला स्तरीय कारा और आदर्श केंद्रीय कारा में भी छापेमारी की गई. राज्य कारा महा निरीक्षक के कार्यालय के मुताबिक जेल में सामानों की आपूर्ति, मोबाइल फोन, नशीले पदार्थों की आपूर्ति के रोकथाम के लिए छापेमारी की गई. इसके लिए जिलों में अलग-अलग टीम को गठित किया गया है. यह छापेमारी आज शाम तक जारी रहने की संभावना है.
पूर्णिया सेंट्रल जेल में एसपी छापेमारी कर रहे हैं. जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली जा रही है. हालांकि अभी तक यहां से कोई भी अवैध सम्मान की बरामदगी नहीं हुई है. पूर्णिया जेल में फिलहाल एक दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधी बंद है. छापेमारी की टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी बड़ी संख्या में शामिल किया गया है.
लखीसराय मंडल कारा और भागलपुर जेल में भी छापेमारी चल रही है. लखीसराय मंडल कारा की छापेमारी सीडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम चंदन कुमार के नेतृत्व में चल रही है. इधर हाजीपुर और नवादा मंडल कारा में भी पुलिस प्रशासन अचानक छापेमारी करने पहुंची, जहां सभी वार्डों को खंगाला गया. कैमूर और छपरा जिले में भी डीएम और एसपी की मौजूदगी में छापेमारी की गई. छपरा मंडल कारा में 4 घंटे तक छापेमारी चली. पुलिस पदाधिकारी और प्रभारी डीसी सारण यजुवेंद्र पाल ने इसे रूटीन छापेमारी बताया है.