पटना के घाटों पर होगी गाड़ियों की पार्किंग, जानिए किन घाटों पर मिलेगी ये सुविधा

पटना के 10 बड़े गंगा घाटों पर 14 अलग-अलग जगहों पर 10,000 से अधिक गाड़ियों के पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है. इनमें गायघाट, एनआईटी, पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज शामिल है.

New Update
घाटों पर होगी गाड़ियों की पार्किंग

घाटों पर होगी गाड़ियों की पार्किंग

बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ की रौनक हर तरफ नजर आ रही है. राजधानी पटना में भी छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. जिले में करीब 550 छोटे-बड़े घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए 102 गंगा घाट, 45 पार्क और 63 तालाबों पर व्यवस्था की गई है. 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. इसके पहले प्रशासन ने घाटों की तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया है. बीते दिन पटना के घाटों पर बैराकेडिंग की गई.

छठ के दौरान घाट पर पहुंचने के लिए कई लोग गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण परेशानी होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार घाट पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के 10 बड़े गंगा घाटों पर 14 अलग-अलग जगहों पर 10,000 से अधिक गाड़ियों के पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है.

पटना के गायघाट पर एकसाथ 575 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी. इसके साथ यहां चेंजिंग रूम, शौचालय, यूरिनल, पानी का नल, मेडिकल कैंप, शेड आदि व्यवस्था भी रहेगी. एनआईटी घाट, पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज में 600 गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है. जेपी सेतु के पूर्व के घाट के पास 3700 गाड़ियों की पार्किंग एकसाथ हो सकेगी. अशोक राजपथ से गंगा पथ के अंडरपास होकर दो ढाई किलोमीटर की दूरी पर यह पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है. कलेक्ट्रेट और महेंद्रू पर 2000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग छठ में हो सकेगी. जेपी सेतु के पश्चिम में करीब 2520 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

पटना डीएम ने छठ के दौरान पटना घाटों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर और जवानों की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही रास्तों को जाम मुक्त करने और पार्किंग की व्यवस्था सुगम करने का निर्देश दिया है.

Chath ghats of Patna chath puja bihar patna news