शिक्षा विभाग के एसीएस डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने अच्छा काम कर रहे 12 शिक्षकों को सम्मानित किया है. प्रदेश के 12 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. सभी 12 शिक्षकों को एसीएस की तरफ से यह पत्र दिया गया और उन्हें टीचर ऑफ द मंथ बताया गया है.
बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों से संवाद की नई पहल शुरू की है. इसके तहत एसीएस पिछले कुछ दिनों से वीडियो कॉल कर अलग-अलग जिलों के शिक्षकों से बातचीत कर रहे हैं और स्कूलों में मौजूद बच्चों से भी बातचीत कहते हैं. इस दौरान वह सरकारी स्कूल की खामियों से लेकर अन्य जानकारियों से रू-बरू होते हैं. स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है, तो वही अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की भी पहल शुरू की है.
शिक्षा विभाग के इस नई पहल से शिक्षकों में उत्साह है. जिन 12 शिक्षकों को विभाग ने सम्मानित किया है, उनमें गोपालगंज के शिक्षक सुधांशु कुमार, जमुई की अलका भारती, किशनगंज के शाहबाद कुमार, मधेपुरा के विकास कुमार, मुजफ्फरपुर के पवन कुमार, पटना की ममता यादव, पूर्वी चंपारण की प्रज्ञा प्रिया, समस्तीपुर के गौतम बिहार, सिवान के बीरबल पंडित, सीतामढ़ी की प्रियंका कुमारी, सीतामढ़ी के मोहम्मद इजमामुल हक और समस्तीपुर के शिक्षक रामानुराग शामिल है.