झारखंड विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और हेमंत सरकार सदन में विश्वास प्रस्ताव भी रखेगी.

New Update
विधानसभा सत्र का तीसरा दिन

विधानसभा सत्र का तीसरा दिन

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. बजट पेशकश से पहले राज्यपाल संतोष गंगवार सदन को संबोधित करेंगे. राज्यपाल के भाषण में सरकार की उपलब्धियां और भावी कार्य योजनाएं शामिल होंगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी.

हेमंत सरकार आज सदन में विश्वास प्रस्ताव भी रखेगी. सदन में इंडिया गठबंधन के कुल विधायकों की संख्या 56 है, जिससे हेमंत सोरेन के बहुमत हासिल करने का रास्ता बिल्कुल साफ है. दरअसल, सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 होना चाहिए जिसे हेमंत सरकार ने पार कर लिया है. इंडिया गठबंधन के दल झामुमो से 34 विधायक, कांग्रेस से 16, राजद से चार और सरकार को बाहर से सपोर्ट कर रहे माले के दो विधायक हैं. वहीं एनडीए में भाजपा से 21, आजसू से एक, जदयू से एक और लोजपा(था) से भी एक विधायक हैं. जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के पास एक विधायक हैं.

बता दें कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें एक बार फिर रविंद्रनाथ महतो को स्पीकर चुना गया. वहीं सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवनिर्वाचित विधायक को शपथ दिलाया. गुरुवार को सदन के आखिरी दिन राज्यपाल का अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.

jharkhand news Hemant Soren News Jharkhand assembly session confidence motion of Hemant Soren