सोमवार को अचानक वैशाली के एनएच-31 का कुछ हिस्सा धंस गया. नवनिर्मित एनएच-31 के फ्लाईओवर के धंसने के बाद पुलिस ने यहां नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया. फ्लाईओवर के धंसने से मौके पर हडकंप मच गया. पुलिस अधिकारी समेत स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, जहां राजद विधायक भी सड़क का हाल-चाल लेने पहुंचे.
विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यह उसी का नतीजा है. ब्रिज उद्घाटन के 1 साल के अंदर धंस गया, जबकि बगल में 25 से 30 साल पहले बना पुल मौजूद है. वह अब भी सही हालत में है, जिस पर गाड़ियां आती-जाती हैं. डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है, जिसमें अधिकारी, नेता सब लगे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक 1 साल पहले छपरा-पटना को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन हुआ था. रविवार को ही पुल में दरार आनी शुरू हुई थी. सोमवार को पुल का हिस्सा धंस गया. घटना के बाद प्रशासन ने रास्ते पर परिचालन को फिलहाल बंद किया है.
बिहार में गिरते पुलों की संख्या में इस साल रिकॉर्ड उछाल देखा गया है. राज्य में नवनिर्मित से लेकर क्षतिग्रस्त, बड़े से लेकर छोटे सभी तरह के पुल गिरे है. इस घटना ने राज्य सरकार की काफ़ी किरकिरी पहले से ही हो रही है.