पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी फर्जी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं

पप्पू यादव के निवास स्थान अर्जुन भवन को पत्र में उड़ाने की धमकी मिली थी. जिस पर पुर्णिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस धमकी को फर्जी बताया है.

New Update
जान से मारने की धमकी फर्जी

जान से मारने की धमकी फर्जी

बिहार के पुर्णिया सांसद पप्पू यादव को बीते दिन कुरियर के जरिए धमकी भरा पत्र भेजा गया था. पप्पू यादव के निवास स्थान अर्जुन भवन को पत्र में उड़ाने की धमकी मिली थी. जिस पर पुर्णिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुर्णिया पुलिस ने बताया कि धमकी भरा लेटर भेजने वाले से पूछताछ की गई, जिसमें यह लेटर फर्जी निकला है. पुलिस का कहना है कि सुपौल निवासी कुंदन कुमार को फंसाने के लिए उसके नाम से यह धमकी भरा लेटर सांसद को भेजा गया था.

पुर्णिया एसपी के मुताबिक पप्पू यादव को जितनी भी धमकियां मिले हैं, उन्हें पुलिस ने गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम भी बनाई गई है. जांच में कुरियर द्वारा अर्जुन भवन को उड़ाने का मामला फर्जी मिला है. हालांकि पत्र किसने भेजा है यह अभी तक जांच के दायरे में है. पुलिस ने जांच से का दायरा बढ़ाते हुए कुरियर वाले से पूछताछ की है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके. 

बता दें कि बीते दिन पप्पू यादव को लेटर भेजा गया था, जिसमें उनके आवास को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की बात लिखी गई थी. साथ ही लेटर लिखने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई को अपना दोस्त बताया था. यह लेटर कंप्यूटर से टाइप किया गया था, ताकि लिखावट ना पता चल सके. पत्र के आखिर में कुंदन कुमार का नाम लिखा गया था और दो मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था. अब तक पप्पू यादव को जान से करने की धमकी के कुल छह मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से किसी भी मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है.

pappu yadav news fake death threats to Pappu Yadav Purnia news death threats to Pappu Yadav Bihar NEWS