राजस्थान में तीन नए जिले बने, सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा

राजस्थान में पहले से ही 50 जिले थे. अब तीन नये जिले बनने से राजस्थान 53 जिलों का राज्य हो जायेगा. जिसमें पहला जिला मालपुरा, दूसरा सुजानगढ़ और तीसरा कुचामन सिटी होगा.

New Update
राजस्थान में 3 और जिले

राजस्थान में तीन नए जिले बने

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि अब राजस्थान में तीन और नए जिले बनाए जाएंगे. राजस्थान में पहले से ही 50 जिले थे. अब तीन नये जिले बनने से राजस्थान 53 जिलों का राज्य हो जायेगा.

जिसमें पहला जिला मालपुरा, दूसरा सुजानगढ़ और तीसरा कुचामन सिटी होगा.

अशोक गहलोत ने लिखा है कि जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुरूप राजस्थान में नए जिले बनाए जा रहे हैं. आने वाले समय में भी ऐसी बैठकों में सीमा से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले और तीन नए संभाग

पहले राजस्थान में 33 जिले और सात संभाग थे. जिसे बाद में बढ़ाकर 50 जिले और 10 संभाग कर दिया गया. पिछले अगस्त में राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की अनुमति दी थी. जिसमें जयपुर को दो भागों में विभाजित करने का निर्णय लिया गया. जिसमें एक जयपुर शहर और एक जयपुर ग्रामीण बनाने का निर्णय लिया गया. राजस्थान में जयपुर और जोधपुर जिले पहले से ही थे, इसलिए 19 जिलों के स्थान पर केवल 17 जिले बनाए गए. राज्य में पहले से ही 33 जिले थे और 17 जिले जोड़कर 50 जिले हो गये.

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. स्थानीय लोगों से यहां जिला मुख्यालय की दूरी 200 किलोमीटर से अधिक है, जिसके कारण लोगों तक सुविधाएं पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी. इसी को देखते हुए अशोक गहलोत कैबिनेट ने ये फैसला लिया.

rajasthan news ashok gahlot kuchaman city