बिहार में अगले महीने ही बीपीएससी 3.0 की परीक्षा का आयोजन होने वाला है. बीपीएससी आयोग ने इस परीक्षा के लिए आवेदन लेने की शुरुआत 18 फरवरी से ही कर दी थी, आज परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
पहले परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 24 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 26 फरवरी किया गया था. आज रात तक अभ्यर्थी बिना किसी विलंब शुल्क के फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए अब तक 4.23 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. जिसमें से 3.91 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा का फाइनल फॉर्म भरा है.
शिक्षक भर्ती की यह परीक्षा राज्य में 7 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 22 मार्च से 24 मार्च तक के बीच में परीक्षा के रिजल्ट को भी घोषित कर दिया जाएगा.
तीसरे चरण की परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बीएड, डीएलएड, सीटेट या एसटीईटी में से कोई भी परीक्षा पास होने चाहिए. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्राथमिक शिक्षक यानी 1 से 5 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. मिडिल स्कूल यानी 6 से 8 और टीजीटी 9 से 10 और पीजीटी 11 से 12 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष है और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष है.
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क एससी-एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है और अन्य उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए है.
बीपीएससी के अध्यक्ष ने इस परीक्षा की घोषणा करते हुए बताया था कि तीसरे चरण की परीक्षा में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी और इस परीक्षा का मल्टीप्ल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. जबकि भाषा पेपर क्वालीफाइंग ही रहेगा.
तीसरे चरण में 87,774 पदों पर भर्तियां ली जाएगी, जिसमें से सबसे अधिक बहाली 1-5 क्लास तक के लिए होगी, जिसमें 28,026 शिक्षकों की रिक्तियां है. 11-12 क्लास के लिए 22,373, 6-8 के लिए 19,645 और 9-10 के लिए 16,970 शिक्षक बहाल किए जाएंगे. इस परीक्षा में नया आरक्षण कानून लागू होगा, बिहार सरकार ने 75% आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया था.
तीसरे चरण की परीक्षा के बाद अगस्त में टीआरई 4 परीक्षा का भी आयोजन होगा.