राजधानी पटना में आज से तीन दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी. दरअसल धनतेरस और दिवाली को देखते हुए पटना में नई ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की गई है, जिससे शहर में जाम की स्थिति ना बने. हालांकि बाजारों में भीड़-भाड़ तो रहेगी, ऐसे में कमर्शियल गाड़ियों के लिए तीन दिनों तक रूट बदल दिया गया है. मंगलवार से लेकर गुरुवार तक शहर के व्यस्त इलाके मछुआटोली, बारी पथ, बाकरगंज, कदमकुआं, चूड़ी मार्केट, ठाकुरबाड़ी के इलाके में ट्रैफिक को बदल गया है.
मछुआटोली, बारी पथ से बाकरगंज की ओर जाने वाले सभी गाड़ियों पर आज से प्रतिबंध लगाया जाएगा. जिन्हें मछुआटोली से पश्चिम बारी पथ, बाकरगंज की ओर जाना है वह दिनकर गोलंबर होते हुए जा सकेंगे. दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक दिनकर गोलंबर से दोनों तरफ (साहित्य सम्मेलन, नाला रोड) की ओर मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. बाकरगंज से पूर्व दिशा मछुआटोली की ओर वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. कदम कुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी मोड़ के तरफ वाहनों के आवाजाही पर रोक है. कोई भी कमर्शियल गाड़ियां बुद्धमूर्ति गोलंबर नाला रोड की तरफ नहीं जा सकेंगी. बुद्धमूर्ति गोलंबर से पश्चिम लोहानीपुर होते हुए राजेंद्र नगर की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा.
इधर धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को पटना के कई इलाकों में भीषण जाम की स्थिति देखी गई. गांधी मैदान के इलाके में घंटों जाम लगा रहा, वहीं जेपी गोलंबर, राम गुलाम चौक, कारगिल चौक, बोरिंग रोड के भी इलाके में घंटों गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई.