बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख खत्म हो गई है. 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शिक्षक ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए शिक्षा विभाग का पोर्टल कल तक खुला था, जिस पर 190332 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इनमें सबसे ज्यादा आवेदन शिक्षकों ने अपने घर और पद स्थापित विद्यालय की दूरी के आधार पर किया है. 162167 शिक्षक अपने घर के नजदीक के स्कूलों में पदस्थापन चाहते हैं.
दूसरे नंबर पर शिक्षकों ने पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर आवेदन डाला है. ऐसे शिक्षकों की संख्या 16356 है. वहीं गंभीर बीमारी के आधार पर 2579 शिक्षकों ने आवेदन किया है.
बता दें कि शिक्षकों के ट्रांसफर की आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई थी, लेकिन आखिरी पांच दिनों में 1.30 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. 10 दिसंबर तक आवेदन करने वालों की संख्या 602053 और 15 दिसंबर को आवेदन की संख्या बढ़कर 190332 हो गई.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के मुताबिक ठंड की छुट्टी के बाद 1 जनवरी को स्कूल खुलेंगे तो ट्रांस्फर्ड शिक्षक नई जगह पर अपने विद्यालय में योगदान कर सकेंगे. 25 से 31 दिसंबर के दौरान बिहार के सरकारी स्कूलों में ठंड की छुट्टी रहेगी. इसी दौरान शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. ट्रांसफर-पोस्टिंग में दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी.