पटना के शास्त्री नगर थाने के पटेलनगर स्थित शेल्टर होम में खिचड़ी खाने के बाद दो लड़कियों की मौत हो गई है. वही इस घटना में 9 अन्य लड़कियों को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो को इलाज के बाद डिस्चार्ज मिल गया है. जानकारी के मुताबिक एक लड़की की मौत 7 नवंबर और दूसरे की मौत 10 नवंबर को हुई है.
अस्पताल में इलाजरत एक लड़की के मुताबिक 7 नवंबर की सुबह शेल्टर होम में खिचड़ी खाने के बाद कई लड़कियों को उल्टी होने लगी. धीरे-धीरे लड़कियां बेहोश होने लगी. शेल्टर होम में सभी लड़कियों का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती होने के बाद उसी दिन एक लड़की की मौत हो गई, वहीं दूसरी लड़की की इलाज के दौरान मौत हुई.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित की है. डीएम के मुताबिक 30 से अधिक लड़कियां खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़ गई थी, जिसमें से 9 की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पटेलनगर स्थित शेल्टर होम में 35 से अधिक दिव्यांग लड़कियां रहती हैं.