केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्र की ओर से बिहार को एक अच्छी खबर मिलने का संकेत दिया है. दरअसल बिहार के गया में होने वाले विश्व पितृपक्ष मेला को लेकर जीतन राम मांझी ने केंद्र की ओर से बड़े सौगात की उम्मीद जताई है. गया में 17 सितंबर से विश्व पितृपक्ष मेला शुरू होने जा रहा है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालू अपने पितरों का पिंडदान, कर्मकांड और तर्पण करने पहुंचते हैं. 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेले में 10 से 15 लाख पहुंचते हैं. केंद्रीय मंत्री मांझी ने इस मेले को अंतरराष्ट्रीय घोषित किए जाने की संभावना जताई है. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए एमएसएमई मंत्री सह गया सांसद ने ट्वीट कर जानकारी दी.
उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, केन्द्र सरकार की तरफ से गया जी की महान जनता और बिहार को एक और अच्छी खबर मिलने वाली है. जल्द ही पितृपक्ष मेला को अंतराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला घोषित किया जा सकता है. जय गया जी.
पितृपक्ष मेले को लेकर गया प्रशासन अभी से ही जुट गया है. मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कई कोषांगों का गठन किया है. खाद्य सामग्री से लेकर सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है. डीएम डॉक्टर त्यागरंजन ने सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिए हैं कि फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से 15 अगस्त से सभी होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि स्थानों पर खाद्य सामग्रियों की जांच की जाए. इनके अलावा गया में विभिन्न स्थानों पर चिन्हित कर स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य कर्मी, एंबुलेंस इत्यादि सुनिश्चित किया जाए.