केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पटना में चलाई साइकिल, दिया फिटनेस का संदेश

गुरुवार की सुबह केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा गया. बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी उनके साथ मौजूद रहे.

New Update
मंडाविया ने पटना में चलाई साइकिल

मंडाविया ने पटना में चलाई साइकिल

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे थे. बुधवार को उन्होंने राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडियों ने चीन को मात देकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया. गुरुवार की सुबह केंद्रीय खेल मंत्री मंडाविया को पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा गया. बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन संकरण, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र भी मंडाविया के साथ मौजूद रहें. पटना की सड़कों पर खेल मंत्री के पीछे बिहार के कई साइकिलिस्ट भी साइकिल चलाते हुए नजर आए.

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया हर दिन साइकिल चलाते हैं और अपने दफ्तर अक्सर साइकिल से ही आते-जाते हैं.

बता दें कि आज केंद्रीय खेल मंत्री बिहार के विकास पर बापू टावर में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. खेल विभाग से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह बिहार की साइकिलिस्ट टीम के साथ साइकिल चलाएंगे. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया पटना गेस्ट हाउस में ठहरे हैं, जहां से वह अटल पथ होते हुए जेपी सेतु और फिर जेपी सेतु से पाटलिपुत्र खेल परिसर तक साइकिल से पहुंचे. साइकिल चलाकर उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस का भी संदेश दिया. उन्होंने साइकिलिंग के महत्व को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की.

Mansukh Mandaviya in Patna patna news