यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज की तरफ से रिजल्ट को जारी किया, जिसमें इस बार दसवीं की परीक्षा में 89.55% छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं परीक्षा में 82.60% छात्रों को सफलता मिली है.
आज दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को बोर्ड डायरेक्टर डॉक्टर महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ला जारी किया. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट को भी जारी किया, लिस्ट के अनुसार सीतापुर की प्राची निगम ने दसवीं में टॉप किया है. इसके बाद फतेहपुर की दीपिका सोनकर दूसरी टॉपर बनी है और सीतापुर की नव्या सिंह तीसरी टॉपर बनी है.12वीं परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% लाकर पहला स्थान हासिल किया है. इसके बाद में विशु चौधरी 97.60 और काजल सिंह 97.60 के साथ दूसरे स्थान पर है.
यूपी बोर्ड में परीक्षा के मात्र 19 दिनों के अंदर रिजल्ट को जारी किया है. यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 2 मार्च तक के 12 दिनों तक बोर्ड परीक्षाएं कराई थी, जिसकी कॉपी चेकिंग 16 मार्च से 30 मार्च के बीच में चेक कराई गई. करीब 2 करोड़ 85 लाख कॉपी यूपी बोर्ड ने चेक कराई.
हाई स्कूल की परीक्षा में 1 लाख 84 हजार 986 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1 लाख 39 हजार 22 छात्र शामिल नहीं हुए थे. कुल मिलाकर दोनों ही परीक्षाओं से करीब साढ़े 3 लाख परीक्षार्थी नदारद रहे थे. 10वीं परीक्षा में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25 लाख 77 हजार 97 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानी दोनों ही परीक्षा में मिलाकर कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे.
परीक्षा में शामिल हुए छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upresults.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.