बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामा हो रहा है. आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर नंदकिशोर ने विपक्ष के लोगों से शांत रहने की अपील की. इसके बाद कुछ देर तक माहौल शांत रहा. मगर विपक्ष आज पूरे हंगामें का मन बनाकर आया है.
विपक्ष ने विधानसभा परिसर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया. महागठबंधन विधायकों ने स्मार्ट मीटर को लेकर हाथों में तख्तियां लहराई, जिससे स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल ज्यादा आने का आरोप लगाया जा रहा है. विपक्ष के विधायकों ने कहा कि स्मार्ट मीटर में रिचार्ज कब खत्म हो जाता है पता नहीं चलता. बिजली कट जाती है. बिजली की खपत कम हो रही है, लेकिन घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. इसके साथ ही विपक्ष ने कहा कि सबसे महंगी बिजली बिहार में है. विपक्ष ने स्मार्ट मीटर को स्मार्ट चीटर बताया है.
स्मार्ट मीटर के विरोध को भाजपा ने मुद्दा मानने से मना कर दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर कोई मुद्दा ही नहीं है. सब्सिडी रेट पर बिजली गरीबों को दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह बस जनता को गुमराह कर रहे हैं.