पटनावासी जरा ध्यान दें, अगर आपको क्विज खेलने का शौक है, क्रिएटिव राइटिंग, क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड जैसे दिमागी खेल में आप कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए पटना में यह मौका आ गया है. पटना में दो दिनों के लिए दिमागी खेल शुरू हो रहा है, जिसमें जीतने वाले को 20 हजार तक का इनाम मिलेगा.
राजधानी पटना के बिहार म्यूजियम में 22 और 23 जून को पटना माइंड फेस्ट- 2024 का आयोजन हो रहा है. दो दिवसीय इस माइंड फेस्ट में इंडियन क्विज़, क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड, वर्ड बी, क्रिएटिव राइटिंग, जनरल क्वीज जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. इन प्रतियोगिताओं में अलग-अलग आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे.
22 जून को सुबह 9:45 से इंडियन क्विज़, दोपहर 2:00 बजे क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड और दोपहर 3:00 बजे वर्ड बी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अगले दिन सुबह 10:00 बजे से क्रिएटिव राइटिंग, सुबह 11:00 बजे जनरल क्वीज के प्रतियोगिता रखी गई है. इनमें जीतने वाले प्रतिभागी को 5 हजार से 20 हजार रुपए तक इनाम में दिए जाएंगे.
पटना माइंड फेस्ट को आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन(बिहार ब्रांच), बिहार म्यूजियम और एक्स्ट्रा सी की ओर से आयोजित कराया जा रहा है. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी को एंट्री के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. एंट्री के लिए एक्स्ट्रा सी की आधिकारिक वेबसाइट www.crypticsingh.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.