उत्तर प्रदेश उपचुनाव: मीरापुर में वोटिंग के दौरान भारी बवाल, पुलिस ने चटकाई लाठियां

मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान भारी बवाल देखने मिला है, जिसके बाद पुलिस को यहां लाठियां चटकानी पड़ी है. काकरोली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से इनकार का आरोप लगाया है.

New Update
मीरापुर में वोटिंग के दौरान बवाल

मीरापुर में वोटिंग के दौरान बवाल

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हो रहे हैं. यहां मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान भारी बवाल देखने मिला है, जिसके बाद पुलिस को यहां लाठियां चटकानी पड़ी है. मीरापुर विधानसभा क्षेत्र को पुलिस प्रशासन ने 6 जोन और 33 सेक्टर में बांटा है. यहां सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गए, जो शाम 5:00 बजे तक चलेंगे. मीरापुर सीट पर कुल 3.23 लाख मतदाता है, जिनमें से 1.71 लाख पुरुष और 1.52 लाख महिला मतदाता है. इस सीट के लिए 151 केंद्रों के 328 बूथों पर मतदान हो रहें हैं.

यहां मतदान के दौरान कई केंद्रों पर हंगामा हुआ. किथौड़ा में सपा ने पुलिस पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप लगा. तो इधर काकरोली में ग्रामीणों ने मतदान करने से रोकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच में तीखी नोंक-झोंक भी हुई. पुलिस को यहां हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद हंगामा कर रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए.

दरअसल काकरोली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से इनकार का आरोप लगाया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जाम करने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव भी किया. काकरोली में तैनात पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और रोड जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. हालांकि पुलिस ने यहां स्थिति संभाल ली है और मतदान सुचारू रूप से चालू हो गया है.

पुलिस पर पथराव में थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भारती को मामूली चोट लगी है.

रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी वोट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से कुछ लोगों को मीरापुर क्षेत्र में ठहराया गया है, जिनके द्वारा फर्जी वोटिंग हो रही है. इसके संबंध में चुनाव आयोग समेत जिला निर्वाचन अधिकारी से भी शिकायत की गई है.

Uttar Pradesh News Meerapur election By-elections in Uttar Pradesh