बिहार के एकमात्र टाइगर रिजर्व वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू हो गया है. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया है. टाइगर रिजर्व के अधिकारी ने बताया कि इस बार वीटीआर में टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी और बोटिंग को भी शामिल किया गया है. वीटीआर घूमने के लिए पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग 20 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है.
वीटीआर में रहने के लिए चार बेडरूम है. ट्री हट, डॉरमेट्री, बैंबू रूम, नॉन एसी रूम तक अलग-अलग तरह के किराए उपलब्ध हैं. वीटीआर ने पर्यटकों के लिए एक दिन, दो दिन और तीन दिन का टूर पैकेज शामिल किया है. इस टूर पैकेज में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ-साथ दोपहर का भोजन, जंगल सफारी, मोटर बोट, इको पार्क, झूला, हाथी शेड, रात्रि विश्राम भी शामिल है.
4 महीने बाद मानसून खत्म होने के बाद वाल्मिकी टाइगर रिजर्व को दोबारा खोला जा रहा है. हर साल मानसून के दौरान टाइगर रिजर्व बंद रहता है. यह वन्य प्राणियों के प्रजनन काल का समय है। प्रत्येक शुक्रवार को पटना से वीटीआर के लिए दो बसें भी चलेंगी.