उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बिहार दौरा, 7 दिसंबर को इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 7 दिसंबर को बिहार आ रहे है. उपराष्ट्रपति मोतिहारी के केंद्रीय विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

New Update
जगदीप धनखड़ का बिहार दौरा

जगदीप धनखड़ का बिहार दौरा

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिहार दौरे पर आ रहे हैं. आगामी 7 दिसंबर को उपराष्ट्रपति का बिहार दौरा है, जहां वह मोतिहारी के एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर मोतिहारी में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.

बापू की कर्मभूमि चंपारण में 7 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय(MGCU) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. यहां वह 433 छात्रों को डिग्रियां देंगे. इसके साथ ही वह अपने हाथों से 10 छात्रों को गोल्ड मेडल भी पहनाएंगे. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. 

कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर में आयोजित है. इस समारोह को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 7 दिसंबर को विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित होगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. वह समारोह में उपराष्ट्रपति भाषण भी देंगे.

केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों के लिए ड्रेस कोड भी बनाया गया है. पुरुष छात्र कुर्ता पजामा पहन कर आएंगे और महिला छात्राओं के लिए लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी, लाल ब्लाउज निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग श्रेणियां के लिए अलग-अलग रंग का पगड़ी और साफा भी रखा गया हैं. पीएचडी छात्र मैरून, स्नातक छात्र मैजेंटा और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए पीला रंग का ड्रेस कोड निर्धारित है.

Bihar NEWS motihari news Jagdeep Dhankhar in Bihar