VKSU: 4 अक्टूबर से स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुरू

भोजपुर जिला के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यलय में स्नातक पार्ट-२ की परीक्षा 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होने वाली है. जिसके लिए जिलें में 43 केंद्र बनाए गए हैं.

New Update
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में परीक्षा

4 अक्टूबर से स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुरू

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट - टू (part 2 exam) सत्र 2021परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. यह परीक्षा 4 अक्टूबर शुरू होकर 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाए

जिसके लिए बक्सर, रोहतास और भोजपुर में कुल 43 केंद्र (exam-centre) बनाए गए हैं. जिसमें भोजपुर में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, अल हफीज कॉलेज, तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज, डीके कारमेल रेजिडेंशियल स्कूल को केंद्र बनाया गया है.

वही बक्सर में डीएसएसएसबी कॉलेज, केएनएस कॉलेज, एम कॉलेज, एसएम कॉलेज, डीके कॉलेज डुमरांव, एलबीटी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. इसी तरह रोहतास और कैमूर में भी केंद्र बनाए गए हैं.

सत्र 2021 की ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक ऑनर्स और 10 से 20 अक्टूबर तक जनरल और सहायक विषयों की परीक्षा होगी.

part 2 exam vksu exam centre