महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 23 नवंबर को

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में मतदान होंगे. राज्य में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 नवम्बर को होगी और उसी दिन नतीजे भी जारी होंगे.

New Update
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में मतदान होंगे. मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव का शंखनाद कर दिया. प्रदेश में एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22- 29 अक्टूबर तक होगी, नामांकन की जांच 30 अक्टूबर तक होगी. नाम वापसी के लिए 4 नवंबर तक का समय दिया जाएगा. वोटिंग 20 नवंबर को और नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे.

राज्य के 36 जिले के 288 सीट में से 234 सीट जनरल है, जबकि 29 सीट एससी और 25 सीट एसटी रिजर्व्ड है. यहां कुल वोटरों की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें महिला वोटर 4.6 करोड़ है और पुरुष वोटर 4.97 करोड़ है. महाराष्ट्र में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 20.93 लाख है. वही युवा वोटर 1.85 करोड़ है. 85 वर्ष से अधिक के वोटरों की संख्या 1.14 लाख है और दिव्यांग वोटर 3.67 लाख है.

चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख का भी ऐलान किया. वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. यह सीट लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वजह से खाली हो गई थी. राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट अपने पास रख लिया था.

Maharashtra Election Date Maharashtra Assembly Election maharashtra news