झारखंड में 43 सीटों पर मतदान कल, 950 केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग

झारखंड में 43 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान होंगे. इनमें 31 विधानसभा क्षेत्र में 950 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे

New Update
43 सीटों पर मतदान कल

43 सीटों पर मतदान कल

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोट कल डाले जाएंगे. 43 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान होंगे. इनमें 31 विधानसभा क्षेत्र में 950 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे, जबकि अन्य 14,394 केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

पहले चरण के वोटिंग के लिए मनोहरपुर में सबसे ज्यादा 184 बूथ बनाए गए हैं. जगन्नाथपुर में 89, चक्रधरपुर में 61, तमाड़ में 57, गुमला में 52, लोहरदगा में 48 और चाईबासा में 46 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. कोडरमा, बरकट्ठा, हजारीबाग, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, मझगांव, रांची, हटिया, सिसई, पांकी और भवनाथपुर के सभी मतदान केंद्र पर शाम 5:00 बजे तक मतदान होंगे.

पहले चरण के चुनाव में सरायकेला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं गढ़वा में मिथिलेश ठाकुर, लोहरदगा में डॉक्टर रामेश्वर उरांव, जमशेदपुर में बन्ना गुप्ता, लातेहार में बैद्यनाथ राम, बड़कागांव में अंबा प्रसाद, रांची में सीपी सिंह, बिशनपुर में चमरा लिंडा, जगन्नाथपुर में गीता कोड़ा, भवनाथपुर में भानु प्रताप शाही पर नजर रहेगी.

पहले चरण के चुनाव की तैयारी सोमवार को ही लगभग पूरी कर ली गई थी. पोलिंग पार्टियों की रवानगी सोमवार को ही हो गई थी. पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, गुमला और गढ़वा के 194 बूथों पर हेली ड्रॉपिंग के जरिए चुनाव कर्मियों को पहुंचाया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग नजर रखेगी.

झारखंड विधानसभा के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिसके लिए कुल 1,36,85,509 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 68,65,208 है, जबकि महिला मतदाता 68,20,000 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,91,553 है और थर्ड जेंडर मतदाता 301 है.

Jharkhand first phase voting jharkhand news Jharkhand Assembly election