बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बीते दो दिनों से मानसून बिहार में मेहरबान है.
मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कि है, राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के कई जिले में जोरदार बारिश की वजह से कई घटनाएं भी हो रही हैं.
जमुई (Jamui) में भारी बारिश कि वजह से बरनार नदी पर बहा पुल बह गया है जिसकी वजह से लोगों के आने-जाने पर परेशानी हो रही है. वही मुजफ्फरपुर (Muzzaffarpur) जिले में भारी बारिश की वजह से जल जमाव हो गया है. मुजफ्फरपुर के निचले इलकों में बारिश कि वजह से पानी भर चुका है.दरभंगा (Darbhanga) के भी कई इलाकों में भारी बारिश कि वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना (Patna) के कई इलाकों में भी जल-जमाव हो गया है. राजधानी में कल शाम तक 4 एमएम तक बारिश हुई है.