शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायनाड दौरे पर जा रहे हैं. वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद पीएम यहां प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ो लोगों की जान चली गई है. भारी बारिश के बाद कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें अब तक 226 शव बरामद हुए हैं. सर्च अभियान में 403 बॉडी पार्ट्स भी मिले हैं. राहत शिविरों में 10,000 से अधिक लोगों ने शरण ली हुई है. मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसओजी और वन अधिकारियों के अलावा वॉलिंटियर्स भी सर्च अभियान में लगे हुए है.
आज पीएम के दौरे को देखते हुए जिले में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. मुंडाकाई और चुरालमाला जैसे प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान पर रोक लगाई गई है. खोज में शामिल वॉलिंटियर्स और अन्य लोगों को आपदा क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है. रविवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चालू किया जाएगा.
पीएम प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ आपदा झेल चुके पीड़ितों से भी मुलाकात करने पहुंचेंगे. पीएम आज सुबह 11:00 बजे कन्नूर पहुंचेंगे जहां से वह लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण करने निकलेंगे. दोपहर 12:15 पर वह लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम राहत शिविर और अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात करने जाएंगे. इसके बाद पीएम एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां लैंडस्लाइड के बारे में और राहत कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे.
पीएम मोदी के वायानाड दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आभार जताया है. पीएम के दौरे पर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- मोदी जी, वायनाड में आकर इस भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए आपका धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री जी तबाही की भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.