ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान दाना ने दस्तक दे दी है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दाना तूफान की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. शुक्रवार की सुबह दाना चक्रवर्ती तूफान आने से बिहार के कई जिलों में भी इसका असर देखने मिल रहा है. पटना मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. 25-26 अक्टूबर तक राज्य के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और भागलपुर जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान लगाए गए हैं. इसके अलावा मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, गया और जहानाबाद में भी मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. बिहार के दक्षिणी जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके साथ ही 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. कहीं-कहीं झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवाएं चल सकती हैं.
शुक्रवार की सुबह से ही बिहार के अधिकतर जिलों में बादल नजर आ रहे हैं, कई जिलों में काले बादल हैं और सूरज नहीं निकला है. मौसम में बदलाव के कारण पटना सहित 29 जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना में दो डिग्री गिरावट के साथ तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. आज से राज्य में तापमान में गिरावट होने की भी उम्मीद की जा रही है.
दक्षिण बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में लोगों को खुले में जाने से बचने के लिए सलाह दी जा रही है. इधर मौसम में बदलाव के कारण धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाने की आशंका है.
इधर पड़ोसी राज्य झारखंड में भी आज बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है. झारखंड में दक्षिण मध्य और पूर्वी भागों में बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है.