Bihar Diwas 2024: बिहार दिवस के मौके पर पटना में क्या खास हो रहा है? जानिए पूरा अपडेट

Bihar Diwas 2024: बिहार गठन का इस साल 2024 में 112 साल पूरे होने जा रहा है. हर साल की तरह 22 मार्च को पब्लिक हॉलीडे रहने वाला है यानि 22 मार्च को बिहार के सभी स्कूल और कॉलेज से बंद रहेंगे.

New Update
Bihar Diwas 2024

बिहार दिवस 2024

22 मार्च 1912 को बिहार राज्य बंगाल से अलग होकर एक स्वतंत्र राज्य बना था. बिहार गठन का इस साल 2024 में 112 साल पूरे होने जा रहा है. हर साल बिहार दिवस के मौके पर जगह-जगह पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इसमें सबसे बड़ा आकर्षित कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होता है. इस साल बिहार दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

Advertisment

22 मार्च को बिहार दिवस के गठन के मौके पर पब्लिक हॉलीडे रहता है. इस बार भी हर साल की तरह 22 मार्च को पब्लिक हॉलीडे रहने वाला है यानि 22 मार्च को बिहार के सभी स्कूल और कॉलेज से बंद रहेंगे. बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा 2024 के छुट्टी कैलेंडर में 22 मार्च को छुट्टी दर्ज है. 

हर साल 22 मार्च को बिहार सरकार पब्लिक हॉलि डे के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. स्कूल-कॉलेज के अलावा राज्य और केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कार्यालयों और कंपनियों पर लागू होता है. 

इस बार अप्रैल महीने में चुनाव होने वाले हैं, इसके पहले आचार संहिता का ऐलान हो गया है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार बड़े स्तर पर कोई कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नजर नहीं आ रही है. हालांकि स्कूल और कॉलेज अपने-अपने स्तर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी कई जगहों पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 

Advertisment

बता दें कि 1912 में बंगाल से अलग होने के बाद बिहार और झारखंड एक ही राज्य थे, जिसके बाद साल 2000 में झारखंड भी बिहार से अलग हो गया. उसके बाद 1936 में उड़ीसा भी बिहार से अलग हो गया.

Bihar Diwas 2024 22 March Bihar Diwas Bihar Day