पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को बीते कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी. कुछ दिनों पहले भी उन्हें वीडियो भेज कर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. भोजपुर जिला के रहने वाले आरोपी रामबाबू राय ने पुलिस को बताया कि वह पप्पू यादव का समर्थक है और उनके पुराने पार्टी जनाधिकार का कार्यकर्ता रह चुका है.
पूर्णिया पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सांसद के करीबी समर्थकों के इशारों पर उसने धमकी भरा वीडियो बनाया. कुछ समर्थकों ने उससे संपर्क किया और कहा कि पूर्णिया सांसद को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिलानी है. इसलिए तुम्हें धमकी भरा वीडियो बनाना होगा और सांसद के नंबर पर भेजना होगा. आरोपी ने आगे दावा किया कि करीबियों ने कहा था कि अगर तुमने ऐसा किया तो इसके लिए तुम्हें 2 लाख रुपए मिलेंगे और एक पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जाएगी. एडवांस के तौर पर रामबाबू को 2 हजार रुपए भी दिए गए थे, जिसके बाद उसने दो वीडियो बनाया था.
आरोपी रामबाबू ने पप्पू यादव के पीए के नंबर पर मैसेज भेज कर 5-6 दिनों के अंदर जान से मारने की जान धमकी दी थी. वीडियो संदेश में आरोपी ने कहा था कि अगर जिंदा रहना है तो लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लो. हालांकि इस पूरे जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है.