झारखंड चुनाव के बीच क्यों आ रहे हैं PM मोदी बिहार, जानिए 15 नवंबर को क्या है खास

चुनावी संग्राम के बीच पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचने वाले हैं. 15 नवंबर को पीएम बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में कार्यक्रम करेंगे.

New Update
PM मोदी आ रहें हैं बिहार

PM मोदी आ रहें हैं बिहार

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगे हुए हैं. जिस सिलसिले में पीएम की कई धुआंधार रैलियां पडोसी राज्य(झारखंड) में प्रस्तावित है. मगर इस चुनावी संग्राम के बीच पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचने वाले हैं. 15 नवंबर को पीएम बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में कार्यक्रम करेंगे. इसके लिए यहां तैयारियां शुरू हो चुकी है. पीएम के आगमन को देखते हुए हेलीपैड इत्यादि का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है.

दरअसल पीएम जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए जमुई आ सकते हैं. हालांकि अभी तक पीएम के आगमन को लेकर कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है और ना ही कोई जानकारी साझा की गई है.

खबरों के मुताबिक बल्लोपुर प्रशासन ने हेलीपैड, बैराकेडिंग इत्यादि सभी तैयारियों की शुरुआत कर दी है. पीएम यहां पहले भी दो बार चुनावी सभा कर चुके हैं. साल 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम यहां चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. मगर ऐसा पहली बार है जब वह किसी चुनावी सभा के इतर यहां कार्यक्रम करने पहुंचेंगे. 

चर्चा है कि पीएम बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और ट्राइबल हाट से खरीदारी भी करेंगे. साथ ही वह जनजातीय समूहों से संवाद भी कर सकते हैं. पीएम बिहार के लिए 6500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी जमुई से कर सकते हैं. इस दौरान उनके साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार तथा जनजातीय मंत्री भी शामिल होंगे.

pm modi in bihar PM Modi in jamui 150th anniversary of Birsa Munda