बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म, पहले दिन तीन नए विधायकों ने ली शपथ

सोमवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई, जो आधे घंटे के अंदर ही खत्म हो गई. पहले दिन विधानसभा उपचुनाव में जीते हुए विधायकों को शपथ भी दिलाया गया.

New Update
शीतकालीन सत्र खत्म

शीतकालीन सत्र खत्म

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन खत्म हो गया. सोमवार को शीतकालीन सत्र की कार्रवाई सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई, जो आधे घंटे के अंदर ही खत्म हो गई. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद सदस्यों से अनुरोध किया कि वाद-विवाद को बेहतर ढंग से किया जाए और उन्होंने सभी विधायकों से सत्र संचालन में पूर्ण सहयोग करने की भी अपील की.

पहले दिन विधानसभा उपचुनाव में जीते हुए विधायकों को शपथ भी दिलाया गया. जिसमें रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह, इमामगंज से हम की दीपा मांझी, बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी शामिल रहीं. वहीं तरारी से निर्वाचित भाजपा के विधायक विशाल प्रशांत एक दिन बाद शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 हजार 697 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट रखा. अध्यक्ष ने सदन के नियमों के तहत दिवंगत विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य, राज्य एवं देश के नामचीन हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्रवाई अगले दिन (मंगलवार) सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

आज सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल में विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और सभापति अवधेश नारायण से मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुच्छा भेंट किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर माले विधायकों ने वक्फ विधेयक को लेकर प्रदर्शन भी किया. बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुक्रवार(29 नवंबर) तक संचालित होगा.

Bihar Legislature winter session Bihar Legislature session news Bihar NEWS