26 नवंबर से होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, सिर्फ 5 दिन होगा कामकाज

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें कुल 5 दिनों तक कामकाज होगा. इस सत्र में सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण काम निपटाए जाएंगे.

New Update
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की तारीख सामने आ चुकी है. शीतकालीन सत्र का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक होगा, जिसमें कुल 5 दिनों तक कामकाज होगा. 5 दिनों के छोटे सत्र में सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण काम निपटाए जाएंगे, जिसमें कैबिनेट से मुहर लगे प्रस्तावों को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जाएगा. सोमवार को राजभवन की ओर से शीतकालीन सत्र बुलाने की मंजूरी दी गई. इसके बाद संसदीय कार्य विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी हुई. सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में कई विधेयक पेश किया जा सकते हैं. साथ ही अनुपूरक बजट थी पेश किया जाएगा.

पहले दिन 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद शोक प्रस्ताव लाया जाएगा. पहले दिन की कार्रवाई इसी के साथ खत्म होगी. उसके बाद अगले दिन से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, यानि कुल मिलाकर चार दिन ही सदन की कार्यवाही चलेगी. 26 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे, 27 और 28 नवंबर को सदन में राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा. 29 नवंबर को 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पर वाद विवाद एवं विनियोग विधेयक पेश होगा और सदन की गतिविधियां अनिश्चितकाल तक के लिए रद्द हो जाएगी.

इस दौरान सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव सर पर है, ऐसे में विपक्ष शराबबंदी, स्मार्ट मीटर, राज्य की कानून व्यवस्था पर सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है. उम्मीद है कि इस शीतकालीन सत्र में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हो जाएंगे. इसके दो दिन बाद ही सदन की कार्रवाई शुरू हो रही है. ऐसे में पहले दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है.

Bihar NEWS Bihar Legislature winter session Bihar Legislature session news