झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 11 दिसंबर को स्पीकर का चुनाव होगा.

New Update
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज(सोमवार) से शुरू हो रहा है. चार दिवसीय सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 11 दिसंबर को स्पीकर का चुनाव होगा, जिसमें संभवत रविंद्र नाथ महतो एक बार फिर स्पीकर पद के लिए चुने जा सकते हैं. इसके अगले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 

10 दिसंबर को विधायकों का शपथ ग्रहण, 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण और द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद- विवाद होगा.

सत्र के एक दिन‌ पहले सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में सरकार अपने काम के साथ कैसे आगे बढ़े, लोगों का विकास कैसे हो और क्षेत्र का विकास कैसे हो इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि बैठक में अनुपूरक बजट को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के प्रश्नों का तार्किक जवाब देने के लिए कहा गया है.

Winter session of Jharkhand Assembly jharkhand news Hemant Soren News