पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिना किसी का नाम लिए अपने ऊपर किए गए तंज का जवाब दिया है. पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई मामले में बृजभूषण सिंह को फेसबुक लाइव के जरिए जवाब दिया. शुक्रवार को सांसद ने बिना नाम लिए कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद पर हमला भी बोला. पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि पप्पू यादव डर गया. तो मरवा लो ना, कौन रोक रहा है. लेकिन हिंदुस्तान से सच गायब हो जाएगा. मैं डर के कारण कुछ नहीं करूंगा. ऐसी बात नहीं है. डर से जीने की आदत मुझे नहीं है.
पूर्णिया सांसद ने फेसबुक लाइव में आगे कहा कि मैंने लॉरेंस बिश्नोई के आदमी को भी कहा कि तुम्हें किसे मारना है, किसे क्या करना है. यह तुम्हारा मैटर है. मैं नहीं जानता कि मुझे धमकी देने के लिए अमन साहू हो या मयंक हो इनको किसने कितने पैसे दिए हैं. आप किसको मारना चाहते हैं, सलमान खान को या किसी और को मुझे क्या लेना-देना. मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी किसी से भी नहीं है.
उन्होंने आगे बिना नाम लिए कहा कि हम लोगों की मदद करते हैं, तो उसमें भाजपा समर्थक भी होते हैं, राजद समर्थक होते हैं, पप्पू समर्थक होते हैं, कांग्रेस समर्थक होते हैं. उस समय हम यह नहीं देखते. इंसान के नाते मदद करते हैं. आपको लगता है कि मैं डर गया हूं, तो आप उसी में खुश रहिए, मैं डर गया हूं. उन्होंने आगे कहा कि आप रहमो करम पर जीते हैं. हम सात बार निर्दलीय चुनाव जीते हैं. जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी, तो आपकी फट गई थी. आप अपनी निजी लाइफ देखिए. दूसरों की निजी लाइफ में दखल नहीं दीजिए.
बताते चलें कि बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव मामले में कहा कि एक बाहुबली बिहार के अंदर है. जो हर विषय पर बोलते हैं और अब सुरक्षा मांग ली है.