कल से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, जानें 32 दिनों तक क्या है खास?

हरिहर क्षेत्र में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा. पर्यटन विभाग ने मेले में लगने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कैलेंडर भी तैयार किया है.

New Update
सोनपुर मेला कल से

सोनपुर मेला कल से

हरिहर क्षेत्र में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 13 नवंबर से शुरू हो रहा है. राजधानी पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर सारण जिले में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोनपुर पशु मेला लगता है. एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के नाम से विख्यात इस मेले की कई और खासियत भी है. दरअसल इस मेले में सुई से लेकर कई बड़े सामानों तक की बिक्री होती है. स्थानीय स्तर पर इस मेले को छत्तर मेला भी कहा जाता है. सोनपुर मेले में इस बार बाइक राइडिंग से लेकर प्रसिद्ध हस्तियों के टॉक शो और स्टार कलाकारों की शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम भी आयोजित कराए जा रहे हैं. मेले में पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिताएं भी होंगी. इसके अलावा साहित्य को बढ़ावा देने के लिए पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जाएगा. सोनपुर मेला 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा.

सोनपुर मेले की तैयारी के लिए 14 अलग-अलग समितियां काम कर रही हैं. पर्यटन विभाग ने मेले में लगने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कैलेंडर भी तैयार किया है. 32 दिनों तक मेले में 6 दिन पर्यटन विभाग, 12 दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, 11 दिन जिला प्रशासन, दो दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और एक दिन अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

पर्यटन विभाग 13, 16, 17, 24 नवंबर और 13, 14 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग 14, 22, 23, 27, 30 नवंबर 1, 4, 5, 7, 8, 11 और 12 दिसंबर को कार्यक्रम करेगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कार्यक्रम 28 और 29 नवंबर को होगा. अपराध अनुसंधान विभाग 18 नवंबर को जागरूकता कार्यक्रम करेगा. अन्य दिनों में जिला प्रशासन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेगा.

Bihar NEWS Sonpur Mela 2024 hariharsonpurmela