डेंगू के बारे में आप कितना जानते हैं?

क्या आप जानते है डेंगू के  मच्छर कहां पनपते है?  

डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय काटता है. डेंगू की बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर द्वारा काटे जाने पर फैलती है.

डेंगू का मच्छर कब काटता है?

डेंगू मच्छरों की ये प्रजाति सूरज उगने के बाद लगभग दो घंटे और शान ढलने से कई घंटे पहले सबसे ज्यादा सक्रिय होती हैं। पर अगर रात में आपके घरों में अच्छी रोशनी रहती है तो भी ये आपको काट सकती हैं

डेंगू के लक्षण 

(i) बहुत तेज़ बुखार  (ii) जी मिचलाना और/या उल्टी आना (iii) मांसपेशियों और जोड़ों में गहरा दर्द (iv) सिरदर्द और आँखों के पीछे वाले भाग में गहरा दर्द (v) थकान

डेंगू से बचने का उपाय 

घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें.

Arrow

कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है.

पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें। 

इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।