डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय काटता है. डेंगू की बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर द्वारा काटे जाने पर फैलती है.
डेंगू मच्छरों की ये प्रजाति सूरज उगने के बाद लगभग दो घंटे और शान ढलने से कई घंटे पहले सबसे ज्यादा सक्रिय होती हैं। पर अगर रात में आपके घरों में अच्छी रोशनी रहती है तो भी ये आपको काट सकती हैं