राज्य में दिन-ब-दिन खौफनाक घटनाएं हो रही हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों से कई खबरें रोजाना बेखौफ अपराधियों की आ रही है. राज्य के डिप्टी सीएम के चुनावी क्षेत्र से भी बेख़ौफ़ अपराधियों की खबर आ रही है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र हाजीपुर के राघोपुर के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में गेहूं की फसल लगाने को लेकर किसानों के बीच में झड़प हो गई. करमोपुर गांव में 3 दिसंबर को इस महाभारत में झड़प में दोनों पक्षों की तरफ़ से 50 लोगों के बीच में जबरदस्त लड़ाई हो गई.
ट्रैक्टर से की रौंदने की कोशिश
जिले में खेत जोतने के लिए दो किसानों के बीच में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद खेत में ही लाठी डंडों से 50 से ज्यादा लोग आपस में ही भीड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया. ट्रैक्टर से भी लोगों को रौंदने की कोशिश की गई.
घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बेख़ौफ़ हो कर लोग एक दूसरे पर हिंसक हमला कर रहे हैं.
घटना में दोनों पक्षों की तरफ़ से 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ़ से एक-एक गिरफ्तारी की है.