उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच में खूनी झड़प

राज्य के डिप्टी सीएम के चुनावी क्षेत्र से भी बेख़ौफ़ अपराधियों की खबर आ रही है. हाजीपुर के राघोपुर के एक गांव में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच में बेधड़क लाठी-डंडे चले.

New Update
दो पक्षों के बीच में झड़प

दो पक्षों के बीच में झड़प

राज्य में दिन-ब-दिन खौफनाक घटनाएं हो रही हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों से कई खबरें रोजाना बेखौफ अपराधियों की आ रही है. राज्य के डिप्टी सीएम के चुनावी क्षेत्र से भी बेख़ौफ़ अपराधियों की खबर आ रही है.  

Advertisment

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र हाजीपुर के राघोपुर के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में गेहूं की फसल लगाने को लेकर किसानों के बीच में झड़प हो गई. करमोपुर गांव में 3 दिसंबर को इस महाभारत में झड़प में दोनों पक्षों की तरफ़ से 50 लोगों के बीच में जबरदस्त लड़ाई हो गई.

ट्रैक्टर से की रौंदने की कोशिश

जिले में खेत जोतने के लिए दो किसानों के बीच में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद खेत में ही लाठी डंडों से 50 से ज्यादा लोग आपस में ही भीड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया. ट्रैक्टर से भी लोगों को रौंदने की कोशिश की गई.

घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बेख़ौफ़ हो कर लोग एक दूसरे पर हिंसक हमला कर रहे हैं.

घटना में दोनों पक्षों की तरफ़ से 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ़ से एक-एक गिरफ्तारी की है.

Bihar patna NMCH hajipur