बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में हुए शामिल, 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

बॉक्सर विजेंदर सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बीजेपी मुख्यालय में नेता विनोद तावड़े ने पार्टी में की सदस्यता दिलाई है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में विजेंदर ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

author-image
पल्लवी कुमारी
एडिट
New Update
बॉक्सर खिलाड़ी विजेंदर सिंह BJP

बॉक्सर खिलाड़ी विजेंदर सिंह BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने उम्मीदार मैदान में उतारने लगी है. वहीं चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले उम्मीदवार भी अलग-अलग पार्टियों से टिकट लेने की जुगत में लग गए है. देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों में लोगों का आना जाना लगा हुआ है. इसी क्रम कांग्रेस को ताजा झटका बॉक्सर विजेंदर सिंह से लगा है. बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उन्हें बीजेपी मुख्यालय में नेता विनोद तावड़े ने पार्टी में की सदस्यता दिलाई है.

Advertisment

इस मौके पर विजेंदर सिंह ने कहा कि ‘सभी को राम राम. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. एक तरह से घर वापसी हो रही है. विजेंदर ने कहा, खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है. अब हम विदेश में भी आसानी से आ जा सकते है. मैं पहले वाला विजेंद्र हूं. जो गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा.’

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने ट्विटर (X) पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उनके लोकसभा चुनाव लड़ने पर अटकले लगाई जाने लगीं है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जनता जहां चाहे, मैं तैयार हूं.’ इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में विजेंदर ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. अपने पहले चुनाव में विजेंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें साउथ दिल्ली सीट से बीजेपी के रमेश विधूड़ी ने हराया था.

इसके बाद राजनीति में उनकी सक्रियता कम हो गई और दिसंबर 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- राजनीति को राम-राम. इसके बाद कयास लगाए गए कि विजेंद्र राजनीति से दूरी बना चुके हैं. इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस (Congress) मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के सामने विजेंदर को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

Advertisment

हरियाणा के जाट समुदाय पर निशाना 

बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा के जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं हैं. ऐसे में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी उनके जरिए जाट समाज को साध सकती है. विजेंदर सिंह हमेशा से राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखरता से बोलते आए हैं. किसान आंदोलन, हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. 

बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा, 'साल 2019 में मैंने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं. लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं.'

यौन उत्पीड़न मामले में देश की महिला पहलवान केंद्र सरकार से नाराज चल रही है. महिला खिलाड़ियों बीते वर्ष इसको लेकर जंतर-मंतर पर काफी लंबे समय तक प्रदर्शन किया था. अब एक खिलाड़ी होने के नाते विजेंदर सिंह क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पहले से ही गलत को गलत और सही को सही कहते आए हैं. अब बीजेपी में शामिल होकर वह खिलाड़ियों के भले के लिए काम करना चाहते हैं.

BJP CONGRESS Vijender Singh Boxer player Vijender Singh