नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक स्कूल में मिलेगी 'किंडरगार्टन' स्तर की शिक्षा, अबतक 33% आंगनबाड़ी केंद्र ही स्कूल से हुए टैग

बिहार में नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी स्कूलों से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

नई शिक्षा नीति के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीकी सरकारी स्कूलों से जोड़ा जाएगा और उनके बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।

लेकिन इस प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं, जैसे कि कुछ केंद्रों के पास अपना भवन नहीं है और कुछ केंद्र दूर होने के कारण बच्चों की संख्या में कमी हो सकती है।

बिहार में कुल 1,14,959 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, इनमें से 84,626 केंद्रों को स्कूलों से जोड़ा गया है।

अभी तक केवल 33% केंद्र ही स्कूलों से जुड़ पाए हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों से जोड़ने के लिए भवनहीन केंद्रों को स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से 18,000 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र की मांग की है।

बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या और उससे जुड़े लाभार्थियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

इस प्रक्रिया में सबसे बड़ी समस्या यह है कि क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में स्कूल नहीं है।

बिहार सरकार को आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।