ED रिमांड के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को भेजा होटवार जेल, जमीन घोटाले में 31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज कोर्ट ने जेल भेज दिया है. हेमंत सोरेन को होटवार जेल के अपर डिविजनल सेल में रखा जाएगा. हेमंत सोरेन की ईडी हिरासत आज ही खत्म हो रही थी.

New Update
हेमंत सोरेन को जेल

हेमंत सोरेन को भेजा होटवार जेल

13 दिनों तक के ईडी की हिरासत में रहने के बाद जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को आज जेल भेजा गया है. 15 फरवरी को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पेश किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया है. हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा गया है. होटवार जेल में पूर्व सीएम को अपर डिविजनल सेल में रखा जाएगा.

हेमंत सोरेन की ईडी हिरासत आज ही खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने जमीन घोटाला मामले में रिमांड पर चल रहे हैं पूर्व सीएम सोरेन को बड़ा झटका देते हुए उन्हें जेल भेज दिया. 

31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ चल रही थी. ईडी की टीम ने पूर्व सीएम को रिमांड पर लेकर लगातार 13 दिनों तक जमीन घोटाला मामले में पूछताछ की थी. पूछताछ में ईडी ने हेमंत सोरेन के सामने उनके व्हाट्सएप चैट को भी खंगाला था. ईडी ने कोर्ट के सामने हेमंत सोरेन के चैट को भी पेश किया था. 

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन जारी किए थे. दसवें समन में ईडी ने 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में पूछताछ के लिए तारीख और जगह बताने के लिए कहा था. 27 जनवरी की रात में ही हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए निकल गए थे. इसके बाद ने 29 जनवरी की सुबह हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी, लेकिन हेमंत सोरेन आवास पर मौजूद नहीं थे. सीएमओ की तरफ से पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया गया था. 30 जनवरी की दोपहर में हेमंत सोरेन रांची पहुंचे और मोहराबादी मैदान में शहीद दिवस पर बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. 31 जनवरी को 1:30 बजे ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची, जहां उनसे 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

jharkhand hemantsoren RanchiED Hotwar jail