रविवार को धनबाद के जेल में शूटर अमन सिंह की हत्या की गई थी. जेल में दूसरे अपराधी ने अमन सिंह को 10 गोलियां मारी थी जिसके बाद अमन सिंह की मौत हो गई थी.
जेल में हुई इस हत्या ने सबको हिला कर रख दिया है. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है. झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में जेल आईजी को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच इस मामले पर मंगलवार को सुनाई करेगी. अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने सोमवार को सरकार की ओर से अदालत को बताया है कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है. घटनास्थल पर इसकी जांच की जा रही है.
बता दे की 2017 से अमन सिंह पूर्व एमएलए के पति नीरज सिंह की हत्या करने के आरोप में बंद था. इसके साथ ही जिले के कई व्यावसायियों, उद्योगपतियों और कारोबारीयों से रंगदारी मांगने का आरोप भी अमन सिंह पर था.