नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूल जुड़ रहे

राज्य के करीब 50 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को नजदीकी स्कूल में टैग किया जाना है. इनमें अबतक 16 हजार 500 केन्द्रों को ही स्कूलों से जोड़ा गया है.

New Update
आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूल जुड़े

आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूल जुड़े

नई शिक्षा निति के तहत सभी गांव, पंचायत व प्रखंडों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center) को नजदीकी सरकारी स्कूलों से जोड़ा जाना है. नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों से जुड़ने के बाद स्कूल के एक शिक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

राज्य के करीब 50 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को नजदीकी स्कूल में टैग किया जाना है. इनमें अबतक 16 हजार 500 केन्द्रों को ही स्कूलों से जोड़ा गया है. इसका अर्थ है कि लक्ष्य के अनुसार मात्र 33% आंगनबाड़ी केंद्र ही स्कूल से जुड़ पाए हैं. शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष 2023, में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभियान भी चलाया था लेकिन उसके बाद भी कुछ खास वृद्धि नहीं हो सकी.

शिक्षा विभाग को जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 7600 आंगनबाड़ी केन्द्रों के पास अपने भवन मौजूद हैं. इस तरह भवनहीन 42 हजार 500 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्कूलों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को आईसीडीएस के डीपीओ द्वारा भेजा गया था. जिलेवार आंकड़े कहते हैं कि पटना जिले के 955 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में स्थानांतरित हुए हैं.

पूरा लेख पढ़ें- 

Anganwadi centres and government schools New Education Policy