19वें एशियाई खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 100 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया. एशियन गेम्स में महिला कबड्डी में देश को 100वां मेडल मिला है.
एशियन गेम्स के 14वें दिन आज भारत ने 3 गोल्ड समेत 5 मेडल जीते हैं. भारत को यह पदक कबड्डी के साथ-साथ कंपाउंड तीरंदाजी में मिला है.
महिला कबड्डी मैच में भारत ने चीनी ताइपे पर 25-26 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत ने अब तक 25 स्वर्ण पदक, 35 रजत पदक और 40 कांस्य पदक जीते हैं।
एशियाई खेलों के 72 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब भारत ने 18 एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे. जिसका रिकॉर्ड इस बार टूट गया है.
23 सितंबर से शुरू हुए चीन के हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने अपना पहला पदक 24 सितंबर को शूटिंग में जीता था.
10 अक्टूबर नरेंद्र मोदी एथलेटिक्स से मिलेगे
एशियाई खेलों में चीन 358 पदकों के साथ पहले स्थान पर है. जिसके बाद जापान 169 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर और दक्षिण कोरिया 175 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत 100 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में 100 पदक पूरे करने पर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि. भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदक तक पहुंच गए हैं. सभी एथलीटों को हार्दिक बधाई. हर प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 अक्टूबर को एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.
इस बार भारत ने एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 29 मेडल जीते हैं. जिसके बाद भारत के पास निशानेबाजी में 22, तीरंदाजी में 9, स्क्वैश में 5, टेनिस में 2, घुड़सवारी में 2, क्रिकेट में 1, फील्ड हॉकी में 1, कबड्डी में 1, रोइंग में 5, मुक्केबाजी में 5, नौकायन में 5 पदक हैं. देश ने 3, बैडमिंटन में 2, ब्रिज में 1, गोल्फ में 1, वुशू में 1, कुश्ती में 5, रोलर स्पोर्ट्स में 2, सेलिंग में 2, टेबल टेनिस में 1, सेपक टकराव में 1 जीत हासिल की है.