बिहार: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे पांच मजदूर राज्य लौटे, श्रम मंत्री ने किया स्वागत

उत्तरकाशी के टनल में फंसे बिहार के पांचो मजदूर बिहार वापस लौट गए है. शुक्रवार को सभी मजदूरों को विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया है. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सभी का स्वागत करने के लिए पहुंचे.

New Update
राज्य लौटे पांचो मजदूर

राज्य लौटे पांचो मजदूर

उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. इस सुरंग में बिहार के भी पांच मजदूर फंसे थे. जो शुक्रवार को सुबह सेवा विमान से पटना पहुंचे हैं. पांच मजदूरों के साथ 9 परिजन भी बिहार पहुंचे.

बिहार में पहुंचते ही पांच मजदूरों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. मजदूरों का स्वागत करने के लिए श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. सभी मजदूरों को बिहार सरकार ने अपने खर्चे पर वापस लाया है. पांचो मजदूर पूरी तरह से स्वस्थ है.

मजदूरों के राज्य वापस आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. 17 दिनों तक सुरंग में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद मजदूरों के परिजनों ने उन्हें सामने देख राहत की सांस ली है. टनल से सुरक्षित निकालने के बाद सभी मजदूरों को उत्तरकाशी में ही डॉक्टर की देखरेख में रखा गया था. स्वस्थ होने के बाद सभी को अपने-अपने राज्य में वापस भेजा गया.

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है जो सभी लोग अक्षय कुशल वापस आ गए हैं. यह बिहार के श्रमवीर है जो कहीं भी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानने वाले हैं. देश के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं उनके हौसलों को हम सलाम करते हैं.

Bihar 5labour uttrakashi