बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, 40 से ज्यादा कंपिनयों ने बिहार सरकार के साथ साइन किया हजारों करोड़ के निवेश पर एमओयू

गुरुवार को बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आखिरी दिन है. ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम को बिहार के सीएम नीतीश कुमार संबोधित करने वाले हैं. उद्योग के एमएओयू पर ज्ञान भवन में आज मोहर लगेगी.

New Update
बिहार बिज़नस कनेक्ट

बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन

आने वाले दिनों में बिहार रोजगार के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बनकर उभरने वाला है. राज्य में भी बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस और इंडस्ट्री आने वाले दिनों में लगने वाले हैं. अब बड़े उद्योग लगने से लोगों को बाहर जा कर नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए बिहार सरकार ने राज्य में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत की. यह समिट 13 दिसंबर को ज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.

26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का उद्योग

इस समिट में 600 से भी ज्यादा निवेशकों ने हिस्सा लिया. राज्य में कई तरह की कंपनियों ने अपना निवेश लगाने पर सहमति जताई है. बिहार सरकार ने राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए करोड़ कंपनियों को न्योता दिया था.

गुरुवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आखिरी दिन है. ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम को बिहार के सीएम नीतीश कुमार संबोधित करने वाले हैं. उद्योग के एमएओयू पर ज्ञान भवन में आज मोहर लगने वाली है, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार खुद मौजूद रहेंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से राज्य में बड़े निवेश होने वाले हैं. 40 से ज्यादा कंपिनयों ने राज्य में उद्योग लगाने पर अपनी सहमति सरकार को सौंपी है. राज्य में 26 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का उद्योग लगने वाला है. राज्य में कोई भी बड़ी कंपनी अब तक मौजूद नहीं थी, लेकिन एक साथ इतने सारे कंपनियों के राज्य में आने से अब बिहार भी अन्य राज्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा. अब राज्य में भी बड़े स्तर पर उत्पादन हो सकेगा. 

Bihar nitishkumar Bihar Global Investors Summit signed MoU with Bihar government