दिव्यांग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय पर मौजूद आकड़ों के अनुसार देश की 121 करोड़ आबादी में 2.68 करोड़ आबादी दिव्यांग हैं यानि कुल आबादी का 2.21% व्यक्ति किसी ना किसी तरह की शारीरिक या मानसिक निःशक्तता से ग्रस्त है. इनमें 1.50 करोड़ पुरुष और 1.18 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. हालांकि यह आंकड़े साल 2011 की जनगणना पर आधारित हैं.
वहीं राज्यवार आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बिहार तीसरा ऐसा राज्य हैं जहां विकलांगों की संख्या सबसे अधिक है. विकलांगों की 8.69% आबादी बिहार में हैं. इसमें 8.98% पुरुष और 8.13% महिला है. दिव्यांग जनों की 10.98% आबादी गांवों में जबकि 3.48% आबादी शहरों में रहती है.
दिव्यांगजनों के अधिकारों को समान रूप से महत्त्व देने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस घोषित किया है. केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है.
इसी क्रम में दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना, दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरणों के खरीद के लिए सहायता योजना, दिव्यांग व्यक्तियों को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम योजना चलाया जा रहा है.